Former Finance Minister and Congress leader, P. Chidambaram on Monday spoke about the Ram Mandir centric politics of the Bharatiya Janata Party (BJP). He said, “This is a familiar story. Every 5 years before elections, BJP will try to polarise views on Ram Mandir.
कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर अपना रुख दोहराते हुए सोमवार को कहा कि यह मामला उच्च्तम न्यायालय के विचाराधीन है और वहां मंदिर निर्माण होगा या नहीं, इस बारे में न्यायालय को ही फैसला करना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने यहां संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए सवालों पर कहा कि भाजपा को चुनाव के समय हर पांच साल में राम मंदिर निर्माण की याद आ जाती है। इस बार भी आम चुनाव सामने देखते हुए भाजपा और उसके नेताओं ने यही राग अलापना शुरू कर दिया है...
#AyodhyaRamtemple #Congress #PChidambaram